नवादा, अगस्त 14 -- नवादा। राजेश मंझवेकर इस वर्ष जिले में आम की फसल काफी बेहतर रही। वर्तमान में अधिकांश बागों में फलों की तुड़ाई हो चुकी है, लेकिन यह वक्त किसानों के आराम से बैठने के लिए नहीं है। बल्कि अगले वर्ष की पैदावार की नींव रखने का यही सही वक्त है। किसान प्रायः इस अति महत्वपूर्ण समय को निष्क्रिय मान लेते हैं, जबकि यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है। तुड़ाई के बाद बाग में किए गए कार्य ही यह तय करते हैं कि अगली बार पेड़ पर मंजर कितने आएंगे और फल की गुणवत्ता कैसी होगी। उल्लेखनीय है कि नवादा जिले में 2250 टन आम का औसत उत्पादन होता है, जबकि 05 हजार परिवार जिले में आम की खेती से जुड़े हैं। जिले भर में 450 हेक्टेयर में आम की खेती होती है और 05 टन प्रति हेक्टेयर जिले में आम की उत्पादकता दर है। कृषि विज्ञान केन्द्र सोखोदेवरा के कृषि मौसम वैज्ञानिक रौ...