नई दिल्ली, जनवरी 24 -- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होना बांग्लादेश के लिए सिर्फ एक खेल से जुड़ा झटका नहीं है, बल्कि यह एक बड़े संकट की शुरुआत हो सकती है। 24 जनवरी को आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से हटाकर उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर दिया। आईसीसी के इस निर्णय से 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस बड़े आयोजन में बांग्लादेश के खेलने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। यह फैसला तब लिया गया जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में खेलने को लेकर आईसीसी के अल्टीमेटम पर समय रहते कोई जवाब नहीं दिया। इस निष्कासन का सबसे बुरा असर बांग्लादेश के भविष्य के वर्ल्ड कप चक्र (Cycle) पर पड़ेगा। बांग्लादेश ने अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर 2026 के लिए सीधे क्वालीफाई किया था, जो टूर्नामेंट में जगह बनाने का सबसे आसान रास्ता होता है। अब इस इवेंट...