नई दिल्ली, फरवरी 16 -- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में तैयार की गई खेल अवस्थापना सुविधाओं का उपयोग प्रतिभाओं को निखारने में किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को 39वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल संसाधनों के दीर्घकालिक इस्तेमाल की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 38वें खेलों में उत्तराखंड की मेजबानी को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। उत्तराखंड ने इस आयोजन के जरिए लंबी लकीर खींचने का काम किया है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन से आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमें मेघालय में प्रस्तावित 39वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटना होगा। इसके लिए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों से लेकर विभाग को भी प्रयास करने होंगे। खेल शक्ति बना उत्तराखं...