सीवान, अप्रैल 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में इंटर व मैट्रिक की कंपार्टमेंट परीक्षा 2 से 13 मई के बीच होगी। इसके लिए बिहार बोर्ड ने शिड़्यूल जारी कर दिया है। दो पालियों में आयोजित परीक्षा के बाद 14 व 15 मई को प्रायेागिताएं परीक्षाएं होंगी। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, 2 से 7 मई तक सेकेंड्री स्पेशल व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 होगी, वहीं, 2 से 13 मई तक इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा 2025 आयोजित की जानी है। इधर, अगले माह होने वाली मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा 2025 को लेकर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय बोर्ड के निर्देशानुसार, कदाचारमुक्त परीक्षाएं संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है। उधर, मैट्रिक व इंटरमीडिएट के केन्द्राधीक्षक भी अपने-अपने केन्द्रों पर परीक्षाएं संपन्न ...