वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अगले माह से नगवा और नक्खा नालों से गंगा में सीवेज नहीं गिरेगा। भगवानपुर में 55 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का संचालन शुरू होने पर इन नालों से जाने वाले सीवेज का शोधन कर गंगा में गिराया जाएगा। 300 करोड़ रुपये की लागत से भगवानपुर में जल निगम गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई एसटीपी का निर्माण करा रही है। इसका 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। अभी नगवा नाला (संत रविदास पार्क के बगल में) से 28-30 एमएलडी सीवेज जियो बैग से छनकर गंगा में गिरता है। इस नाले से कुल 78-80 एमएलडी सीवेज जाता है जिसमें से 50 एमएलडी रमना एसटीपी में शोधित होता है। वहीं सामनेघाट स्थित नक्खा नाला से पांच एमएलडी सीवेज गिरता है। जिसको भगवानपुर एसटीपी से जोड़ा गया है। जल निगम के एक अधिकारी के अनुसार एसटीपी का काम लगभग पूरा हो गया है। जनवरी...