गोरखपुर, फरवरी 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोलघर और उसके आसपास की 04.40 किलोमीटर लंबी तीन प्रमुख सड़कों को मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत अगले महीने से स्मार्ट बनाया जाएगा। 44.85 करोड़ रुपये से बनने वाली इन सड़कों का निर्माण मार्च माह के अंत से शुरू होगा। 20 फरवरी को प्री बिड मिटिंग होगी। 11 मार्च निविदा डालने और खुलने की अंतिम तिथि है। चयनित फर्म को निर्माण के साथ पांच साल तक सड़कों का रखरखाव भी करना होगा। योजना के तहत पहली स्मार्ट सड़क 2.37 किलोमीटर लंबी और 18 मीटर चौड़ी होगी। यह शास्त्री चौक से अम्बेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा तक, अम्बेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए ऐश्प्रा तिराहा तक और हरिओम नगर से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहाल तक बनाई जाएगी। दूसरी सड़क टाउनहाल स्थित शिवाय ...