गुड़गांव, अप्रैल 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम की तरफ से तैयार की गई बहुमंजिला पार्किंग बनकर तैयार हो गई है। अगले माह इसका मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उद्घाटन कर सकते हैं। शनिवार को बहुमंजिला पार्किंग की वीडियो शूट करने के लिए चंडीगढ से एक टीम पहुंची है। बता दें कि सदर बाजार में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। एक माह से अधिक समय से बहुमंजिला पार्किंग उद्घाटन की बाट जोह रही है। वहीं स्थानीय दुकानदार भी अब इंतजार में है कि कब निगम द्वारा इस पार्किंग को शुरू किया जाए और उन्हें पार्किंग की सुविधा मिल सके। निगम की योजना है कि छह मंजिला पार्किंग को मई में आम लोगों के लिए खोल दिया जाए। साथ ही वाहनों की पार्किंग की फीस तय करने की तैयारी चल रही है। इसमें 206 कारें और 190 बाइकों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। ...