गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जीडीए 7.60 करोड़ रुपये की लागत से चार मिनी कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मंडपम) का निर्माण करा रहा है। इनमें से वार्ड संख्या 22, तुलसीराम पश्चिमी के जंगल तुलसीराम बिछिया में स्थित कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण अक्तूबर तक संभावित है। बाकी तीन कन्वेंशन सेंटरों को जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। बिछिया क्षेत्र में 1120 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में दो मंजिला मिनी कन्वेंशन सेंटर का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। 1.90 करोड़ की लागत से तैयार किए जा रहे इस कन्वेंशन सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर 225 व्यक्तियों की क्षमता वाला 326 वर्ग मीटर का हॉल और प्रथम तल पर 458 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक और विशाल हॉल बनाया गया है। वार्ड संख्या 10 माधव नगर मौजा जंगल बेनी माधव नम्बर 01, वार्ड संख्या 54 उर्वरक नगर मौजा नकहा नम्बर 02,...