मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। महानगर वासियों के लिए एक और खुशखबरी है। अगले माह नगर निगम लोगों को फुटओवर ब्रिज का तोहफा देने जा रहा है। इंपीरियल तिराहे पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने मानक के अनुसार निर्माण कार्य निर्धारित समय के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि फुटओवर ब्रिज के निर्माण से हादसों के ग्राफ में निश्चित ही कमी आएगी। इंपीरियल तिराहा, हरथला और गागन तिराहे पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले वर्ष रेलवे स्टेशन के पास हिंदू कालेज के प्रोफेसर की मौत हो गई थी। इसी प्रकार हरथला में स्कूटी सवार महिला व बच्ची की मौत ने सभी को झकझोर दिया था। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने तीनों स्थानों पर फुटओवर ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में इंपीरियल तिराहे पर फुटओवर ब्रिज बना...