मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा का फॉर्म अगले महीने भरा जाएगा। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा। इसके बाद परीक्षा की तैयारी की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल महीने में पार्ट-2 की विशेष परीक्षा होगी। पार्ट-1 की विशेष परीक्षा में 24 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था जिसमें से 21 हजार ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 17 हजार छात्र पास हुए हैं, जबकि सात सौ छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है। पार्ट-1 की विशेष परीक्षा में पांच वर्षों के छात्र शामिल हुए थे। इसमें पांच हजार छात्रों ने सभी विषयों की परीक्षा दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...