कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसैना में हाईटेंशन विद्युत की चपेट में आने से उमेश उर्फ बब्बन यादव की हुई दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। अगले माह 29 नवंबर को मृतक उमेश उर्फ बब्बन यादव की बेटे की शादी की तैयारियों पर विराम लग गया है। सोमवार को देर शाम उमेश का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया। आज अंतिम संस्कार किया जायेगा। उमेश उर्फ बब्बन यादव के बड़े बेटे अजय की अगले में माह 29 नवम्बर को शादी तय थी। तैयारी के क्रम उमेश अपने मकान के छत पर कटरैन डालने के लिए लोहे का एंगल चढ़ा रहे थे। अचानक लोहे का इंगल उपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार से सट गया। जिससे उमेश उर्फ बब्बन की मौके पर मौत हो गई। उनके भाई राजू व बेटे अजय का इलाज एम्स गोरखपुर में चल रहा है। हादसे के बाद से ही बुजुर्ग मां ,बाप, पत्नी व...