धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, संवाददाता झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) के अधीन पानी का बिल 50 हजार व उससे अधिक राशि वाले बकायेदारों का कनेक्शन मार्च से काटा जाएगा। इसकी तैयारी विभागीय अधिकारी ने लिया। अधिकारियों का कहना है कि विभागीय स्तर पर बड़े बकायेदारों को लाल कार्ड जारी कर चेतावनी नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलने के एक महीने के अंदर पानी का बकाया बिल भुगतान करने का आदेश दिया गया था। नहीं करने पर घर का पानी कनेक्शन काट दिया जाएगा। झमाडा के अधीन के कुल 17 हजार हजार पानी कनेक्शन हैं। इसमें चार हजार से अधिक बड़े बकायेदार हैं, जिसपर विभाग की नजर है। मीटर रीडर घर-घर पहुंचा रहे चेतावनी नोटिस विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि मीटर रीडर घर-घर चेतावनी नोटिस पहुंचा रहे हैं, जिससे लोग अपना पानी का बिल समय पर भुगतान कर दें अन्यथा घरों का क...