नई दिल्ली, मई 26 -- अगले महीने GST काउंसिल की बैठक होने वाली है, जिसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। यह बैठक इसलिए खास है क्योंकि इसमें GST दरों को सरल और तर्कसंगत बनाने के बड़े फैसले हो सकते हैं। खासकर, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर GST दरों में कटौती पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, इन पर अभी 18% GST लगता है, जिसे घटाकर 5% या 12% किया जा सकता है। बुजुर्गों के लिए बीमा पर 5% GST का प्रस्ताव है, जबकि अन्य श्रेणियों में 12% दर हो सकती है। हालांकि, अंतिम फैसला राज्यों की सहमति के बाद ही होगा। ज्यादातर राज्य दरें कम करने के पक्ष में हैं, इसलिए कटौती की संभावना ज्यादा है। इस मुद्दे पर मंत्रियों के एक ग्रुप (GoM) की रिपोर्ट तैयार है, जो बैठक में पेश की जाएगी। बीमा क्षेत्र से जुड़े सभी पक्षों के विचार भी सुन लिए गए हैं। सरकार का लक्ष्य बीमा को सस...