गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- गाजियाबाद। स्कूल खुलने के बाद जिले के परिषदीय स्कूलों में सभी रजिस्टरों का डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर भरना होगा। साथ ही हाजिरी भी ऑनलाइन ही लगानी होगी। एक जुलाई से यह प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन शिक्षकों के विरोध के चलते इसमें विलंब हो रहा है। शिक्षा विभाग का दावा है कि एक अगस्त से सभी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिर और मिड-डे-मील, कार्य, विभाग की योजनाओं तथा विद्यालय में खर्च होने वाली कंपोजिट ग्रांट की राशि आदि से जुड़े सभी रजिस्टरों को ऑनलाइन करना होगा। फिलहाल कांवड़ यात्रा के चलते जिले के सभी स्कूल 24 जुलाई तक बंद हैं। इसके बाद सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देकर इसका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव का कहना है कि स्कूलों से एक अगस्त से ऑनलाइन हाजिरी का पालन कराया जाएगा। असल में ऑनलाइन...