देवघर, अगस्त 5 -- देवघर। भारतीय डाक विभाग के एक परिपत्र के मुताबिक 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा बंद हो जाएगी। विभाग स्पीड पोस्ट के साथ रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा को इंटीग्रेट करने की राह पर है। सरकार का दावा है कि ऐसा करने से काम करने का तरीका और भी आधुनिक हो जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए डाक विभाग द्वारा आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार विजेता स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा कि शुरुआती दौर पर रजिस्ट्री वाली चिट्ठी भेजने के लिए अलग से काउंटर होता था। डाकघर वाले उसके लिए हमें एक रसीद काट कर देते थे। उस चिट्ठी के डिलीवर होने पर हमें पावती या एकनॉलेजमेंट भी मिलता था। कुल मिला कर यह डाकघर की प्रीमियम सर्विस थी। इस सर्विस को डाक वि...