मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में फर्जीवाड़े पर जल्द लगाम लगेगी। अगले महीने से चेहरे की पहचान कर बच्चों की हाजिरी बनेगी। इसके लिए सभी स्कूलों को दो-दो टैब दिये जाएंगे। जिले के 332 स्कूलों के लिए टैब प्रखंड संसाधन केन्द्रों पर पहुंच गये हैं। दो दिन में इसे सभी स्कूलों में उपलब्ध कराया जाएगा। जिन स्कूलों को टैब मिल गये हैं, वहां प्रार्थना के समय सभी बच्चों की फोटो अपलोड होगी। एक टैब हेडमास्टर और दूसरा सहायक शिक्षक के पास रहेगा। अधिकारियों के अनुसार दो हफ्ते में सभी स्कूलों के लिए जिले को टैब उपलब्ध हो जाएगा। पहले चरण में मुशहरी, मुरौल और बंदरा के स्कूलों को टैब मिले हैं। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि यह टैब ना केवल बच्चों की फोटो के साथ हाजिरी बनाएगा, बल्कि कक्षा में पढ...