आगरा, जनवरी 10 -- आगरा रेल मंडल में कीथम में रेलवे का नया और आधुनिक मालगोदाम अगले महीने शुरू होगा। कीथम मालगोदाम से आगरा, मथुरा और आसपास के व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। माल ढुलाई आसान और सस्ती होगी। इससे क्षेत्र की लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी बेहतर होगी और रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी। कुछ साल पहले तक आगरा में यमुना ब्रिज पर एकमात्र मालगोदाम था। इसके बाद कुबेरपुर पर मालगोदाम शुरू हुआ। अब कीथम मालगोदाम के शुरू होने से क्षेत्र का औद्योगिक विकास बढ़ेगा, जमीनों के दाम बढ़ेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कीथम स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं। माल की बारिश में सुरक्षा के लिए शेड, हाईवे से कनेक्टिंग रोड, व्यापारियों के लिए कक्ष और श्रमिकों के लिए पेयजल व बाथरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। माल...