प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता अगले महीने एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण और 11 से 31 जुलाई के बीच दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारियों की समीक्षा सीडीओ हर्षिका सिंह ने सर्किट हाउस में की और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। सीडीओ ने विभागों के माइक्रोप्लान, टेªनिंग स्टेटस, ब्लाक व तहसील स्तर पर अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक की जानकारी ली और सभी को निर्देश दिया कि टीम भावना के साथ काम करें। जलजमाव वाले स्थानों, तालाबों, खाली प्लाटों, झाड़ियों वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां पर साफ सफाई का अभियान चलाएं। दस्तक अभियान के संचालन के लिए ब्लाक चिकित्सालय पर एएनएम, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों का संवेदीकरण कराने के लिए कहा। इस दौरान एके तिवारी आदि अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...