प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आगामी भर्तियों और परीक्षाओं को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कांस्टेबल जीडी-2026 के लिए आवेदन नवंबर में शुरू होंगे। इसके साथ ही सेलेक्शन पोस्ट की परीक्षा के प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। वहीं, सीजीएल परीक्षा के प्रश्नों पर आपत्ति 15 अक्तूबर के आसपास दर्ज की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त, दिल्ली पुलिस और एसआईसी पीओ-2025 की आवेदन प्रक्रिया भी चालू है। सीएचएसएल की टियर-1 परीक्षा अक्तूबर के चौथे सप्ताह से आयोजित की जाएगी, उसके बाद एसआईसी पीओ, जेई और एमटीएस परीक्षाओं की तिथियां घोषित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...