नई दिल्ली, जून 20 -- टेस्ला इंक भारतीय बाजार में अपना पहला शोरूम जुलाई में खोलेगी। इस मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक, यह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में औपचारिक ऑपरेशंस की शुरुआत करेगा, क्योंकि एलन मस्क की अगुवाई वाली फर्म यूरोप और चीन में बिक्री में गिरावट के बीच विकास की तलाश कर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल दिग्गज की कारों का पहला सेट देश में आ गया है। मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव SUV टेस्ला की चीन फैक्ट्री से भेजी गई है। ET की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से जुड़े लोग जिन्होंने पहचान न बताने का अनुरोध किया उन्होंने इस जानकारी को शेयर किया है। मॉडल Y दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी है। लोगों के अनुसार टेस्ला जुलाई के मध्य में मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए तैयार है, जिसके बाद नई दिल्ली में भी एक शोरूम ...