नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- BMW मोटरराड F 450 GS को अगले महीने भारत में लाने की तैयारी कर रही है। इसे 19 और 20 दिसंबर के बीच गोवा में होने वाले इंडिया बाइक वीक में दिखाया जा सकता है। दुनिया भर में F 850 ​​GS के नीचे मौजूद इसे सबसे पहले EICMA में दिखाया गया था और यह पहले से ही कई ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। प्रोडक्शन BMW F 450 GS में लंबा स्टांस, चोंच जैसा फ्रंट एंड और X-शेप का LED हेडलैंप है। यह हर इंच GS जैसा दिखता है, बस ज्यादा इस्तेमाल के लिए इसे छोटा किया गया है। इसमें 420cc पैरेलल-ट्विन मोटर है जिसमें 135-डिग्री क्रैंकपिन ऑफसेट है। यह इंजन को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। कंपनी के अनुसार बैलेंस शाफ्ट के जरिए वाइब्रेशन को अच्छी तरह से कंट्रोल रखता है। पावरट्रेन 48 hp और 43 Nm जनरेट करता है और इसे स्टैंडर्ड के तौर पर स्लिपर/असिस्ट क्लच के ...