नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- मारुति सुजुकी आखिरकार भारत में अपनी इलेक्ट्रिक पारी की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी अगले महीने यानी जनवरी, 2026 में अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara लॉन्च करेगी। इसे Nexa डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। बता दें कि इसे ठीक एक साल पहले ऑटो एक्सपो नई दिल्ली में शोकेश किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी ई विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) की एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा रहने की उम्मीद है। आइए जानते हैं ई विटारा के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।प्रोडक्शन गुजरात प्लांट में शुरू दिलचस्प बात यह है कि भारत में लॉन्च से पहले ही e Vitara का मास प्रोडक्शन गुजरात प्लांट में शुरू हो चुका है। यहां बनी गाड़ियां Pipavav Port के जरिए कई इंटरनेशनल मार्केट्स में एक्सपोर्ट भी की...