प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। जल जीवन मिशन के तहत जिले में कराए जा रहे सभी काम जुलाई के आखिरी सप्ताह तक पूरे कराए जाएंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने इसके लिए अफसरों को पत्र लिखा है। डीएम की ओर से सीडीओ हर्षिका सिंह को जारी पत्र में अब तक हुए काम की प्रगति पूछी गई है। जिले में जल जीवन मिशन के तहत गंगा पार और यमुना पार में दो जगह काम हो रहा है। इस क्रम में 71 पानी की टंकियों को पाइन लाइन से जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। अफसरों का कहना है कि काम समय रहते पूरा करा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...