अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या, संवाददाता। छुट्टियों का समय चल रहा है रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ है। हालात यह हैं कि नए साल के प्रथम सप्ताह तक अयोध्या में छोटे से लेकर बड़े होटलों के कमरे पहले से बुक हो चुकें हैं। शुक्रवार को ही लगभग डेढ़ लाख भक्तों ने रामलला का दर्शन किया है। ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बीते 20 तारीख के बाद से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंहुच रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नगर के छोटे से लेकर लक्जरी होटल तक इस समय यात्रियों से भरें पड़े हैं और आने वाली सात तारीख तक होटल संचालकों ने नो रूम का बोर्ड भी लगा दिया है। बड़े होटलों पर नजर डालें तो पांच से लेकर 50 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कमरे बुक किए जा रहे हैं। लग्...