मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में नवंबर के अंत तक नया प्याज तैयार होने लगेगा। दिसंबर से उसकी आवक शुरू हो जाएगी। इस वजह से पुराने प्यार की कीमत में गिरावट आ रही है। समिति के थोक विक्रेता कुमोद चौधरी ने बताया कि इस समय महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की मंडियों में पुराने प्याज का भंडारण अधिक है। एक माह बाद उन्हें नए भंडारण के लिए जगह चाहिए। इस कारण वे खाली करने में लगे हैं। इससे वहां की मंडियों में प्याज महज छह से सात सौ रुपये क्विंटल बिक रहा है। वहीं, बाजार समिति के मंडियों में भाव 13 से 14 सौ रुपये क्विंटल बिक रही है। जबकि, खुदरा बाजार में 16 से 17 रुपये किलो प्याज बिक रही है। निर्यात पॉलिसी सख्त होने से विदेश नहीं जा पा रहा प्याज कृषि उत्पादन बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी न...