नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- ओप्पो ने पिछले हफ्ते चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन- Reno 15 और Reno 15 Pro लॉन्च किया था। रेनो 15 सीरीज के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कन्फर्म किया था कि वह इस सीरीज का एक तीसरा फोन Reno 15C भी लॉन्च करने वाली है। यह फोन दिसंबर में लॉन्च होगा। कंपनी ने फोन का एक फोटो शेयर किया, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म नहीं किया। अब एक नई लीक आई है, जिसमें रेनो 15C के खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।इन फीचर के साथ आएगा फोन (लीक) लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.59 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन के साथ आएगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी ए...