सासाराम, अक्टूबर 3 -- रोहतास, एक संवाददाता। गाजे-बाजे के साथ प्रखंड क्षेत्र में विसर्जन जुलूस निकाला गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां की प्रतिमाओं को सोन नदी में विसर्जित किया। अगले साल मैया तू जल्दी आना उम्मीद के साथ लोगों ने कामना की। रोहतास,बकनौरा,बंजारी,रसूलपुर, बकनौरा,तुम्बा, तेलकप आदि जगहों की पूजा पंडालों में रखी मूर्तियां विसर्जित की गईं। वहीं सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर की होली खेली। सुबह से ही विभिन्न पूजा मंडपों में श्रद्धालु खासकर महिलाओं की भीड़ देखी गई। महिलाओं ने मां का श्रृंगार कर उन्हें विदा किया। जैसे ही मां दुर्गा की प्रतिमाएं पंडाल से बाहर निकली, श्रद्धालुओं की आंखें से आंसू छलक पड़े। लोग अगले बरस फिर मां आना के नारों के साथ मां को विदाई देने लगे। इस दौरान बूंदाबंदी होती रही।

हिंदी ह...