एटा, सितम्बर 6 -- अनंत चतुर्दशी पर गणेश महोत्सव का समापन हो गया। गणेश चतुर्थी पर विराजमान की गई गणेश प्रतिमाओं को बड़े ही धूमधाम के साथ नदीं, नहरों में विसर्जित किया गया। श्रद्धालुओं ने गजानन गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष लगाते अगले बरस जल्दी आने की कामना की। शनिवार को विसर्जन करने ले जाने से पहले श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करने के साथ उनका मोदक, फल एवं मिष्ठानों से भोग लगाया। इसके साथ ही गजानन गणपति बप्पा के कांन में मनौतियां मांग अगले बरस जल्दी आने की कामना की। इसके बाद ढोल नगाढों एवं झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं को वाहनों में रखकर विसर्जन के लिए ले जाया गया। विसर्जन यात्राओं के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर ढोल ताशों की थाप पर नृत्य करते हुए अबीर गुलाल उड़ाया। दिनभर शहर के मुख्य मार्ग जीटी रोड, आगरा रोड, कासगंज र...