जहानाबाद, नवम्बर 21 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। जदयू जिला उपाध्यक्ष टूटू शर्मा के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटी गयी और खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार का विकास नीतीश कुमार के द्वारा किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। अगले पांच वर्षों में बिहार का विकास तेजी से होगा। साथ में लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, भाजपा नेता दीपक शर्मा, अभय पटेल सहित एनडीए के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो- 21 नवम्बर अरवल- 04 कैप्शन- सीएम नीतीश कुमार की ताजपोशी के बाद शुक्रवार को अरवल बाजार में एक दूसरे को मुंह मीठा कराते एनडीए नेता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...