बोकारो, जुलाई 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को बोकारो शहर के सेक्टर 1 स्थित शराब दुकान का उपायुक्त अजय नाथ झा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकान में रखे स्टॉक पंजी की जांच की। साथ ही अब तक की खरीद-बिक्री की जानकारी ली गयी। उपायुक्त ने कहा कि शराब दुकानों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है। सभी रिकॉर्ड अपडेट व स्पष्ट होने चाहिए। निरीक्षण के दौरान दुकान में प्रतिनियुक्त कर्मियों से जानकारी ली गयी। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वह तय नियमों का कड़ाई से पालन करें। ग्राहकों को शराब की बिक्री तय दर पर की जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता या अव्यवस्था नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखें। उन्होंने दुकानों की साफ-सफाई, स्टॉक का उचित रख-रखाव का निर्देश दिया। मौके पर सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह को दुकान ...