शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में अगले दो दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे। गन्ना शोध संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि इस अवधि में तापमान अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। आर्द्रता का स्तर 52 से 54 प्रतिशत के बीच रहेगा, जिससे मौसम काफी हद तक सामान्य रहेगा। हवा की दिशा दक्षिणी और उत्तरी दिशा में बहने की संभावना है। डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिले में बारिश के आसार कम हैं। हालांकि, हल्की-फुल्की बारिश दर्ज हुई है, जिससे मौसम में कुछ राहत मिली है। उन्होंने कहा कि 1.0 मिलीमीटर की वर्षा दर्ज हुई है, जो कि स्थानीय मौसम के लिए सामान्य मानी जाती है। इसके बाद भी हवा में नमी बनी रहेगी, जिससे गर्मी की तीव्रता कम...