मैनपुरी, फरवरी 24 -- रबी की सीजन के बाद जायद की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। इस समय किसान मूंगफली, मक्का के साथ-साथ उर्द और मूंग की बुवाई कर रहे हैं। शहर, कस्बा के निकटवर्ती क्षेत्रों में सब्जी से जुड़ी फसलें भी बोयी जा रही हैं। जायद की फसल को देखते हुए कृषि विभाग ने भी इस बार बीज का इंतजाम किया है। जिले में उर्द और मूंग का बीज उपलब्ध हो गया है। अगले दो दिन में मूंगफली का बीज भी उपलब्ध हो जाएगा। किसान कृषि बीज भंडारों से बीज लेकर बुवाई करें। जनपद में मूंगफली का रकबा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। कृषि विभाग ने किसानों की डिमांड को देखते हुए इस बार जिले में ही बीज उपलब्ध कराने की प्लानिंग की थी। जिसके तहत जिले को 20 कुंटल मूंगफली का बीज मिलने वाला है। ये बीज उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम उपलब्ध कराएगा। जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने ब...