मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान शक्ति के असर से जिले का मौसम शनिवार से ही बुरी तरह प्रभावित है। इसके असर से अगले बुधवार तक जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को येलो अलर्ट जारी किया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार तक जिले में तेज हवा और गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। साथ ही कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जतायी गई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि शक्ति तूफान कमजोर पड़ गया है। इसके बावजूद जिले में अगले तीन दिनों तक 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और गरज के बीच हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। हालांकि सोमवार से...