सीवान, जुलाई 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मानसून की सक्रियता दो दिन तक कमजोर होने की संभावना है। हालांकि दो दिन बाद से अच्छी बारिश के फिर से से संकेत सामने आ रहे हैं। इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। इससे लोगों को मौसम सुहाना लगेगा। गौर करने वाली बात है कि पिछले दो दिनों से जिले में झमाझम बारिश होने से किसान तेजी से धान की रोपनी कर रहे हैं। वहीं जिन किसानों ने पहले धान की रोपनी कर लिए थे। वे अब धान में यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं। साथ ही खर पतवार नाशक दवा का भी छिड़काव कर रहे हैं। ताकि खेत साफ रहे। इधर सब्जी किसानों की भी बारिश होने से संचाई को लेकर राहत मिली है। अब खरीफ सीजन की नई सब्जियां बाजार में जल्द ही नजर आने लगेंगी। बारिश नहीं होन से बोयी गई सब्जियां की ग्रोथ कम हो गई थी।...