गया, मई 17 -- पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को मौसम ने करवट बदली। सुबह से तीखी धूप निकली। दोपहर बाद बादल छाए रहे और बारिश हुई। शहर में तो बादल व बूंदाबांदी हुई लेकिन ग्रामीण इलाकों में तेज हवा और अच्छी बारिश हुई। बादल व बारिश से मौसम थोड़ा सुहाना हुआ। अधिकतम तापमान में दो डिग्री कमी आ गई। जबकि बादल के कारण न्यनूतम बढ़ गया। शनिवार को अधिकतम 41.9 और न्यनूतम 28.6 डिग्री रहा। 41.9 डिग्री रहने के बाद भी शनिवार को गया जी सूबे में सबसे गर्म रहा। शुक्रवार को अधिकतम 43.1 और न्यूनतम 27.5 रहा। गया के बाद 41.0 डिग्री पर डेहरी रहा। गया जी में पिछले साल 2024 में 17 मई को अधिकतम 41.7 व न्यूनतम 27.2 डिग्री रहा था। अगले दो-तीन दिनों में इसी तरह रहेगा मौसम मौसम वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी वाली पुवरैया चल रही। बांग्लादेश पर साइक्लोनिक...