जमशेदपुर, मार्च 3 -- मौसम लगातार गर्म होने लगा है। रविवार को न्यूनतम तापमान करीब 0.7 डिग्री तापमान बढ़कर 19.3 डिग्री हो गया। वहीं, अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री पर पहुंच गया। रविवार को दिन में कड़ी धूप थी और गर्म हवा भी चल रही थी। लेकिन शाम में थोड़ी राहत मिली और अचानक मौसम बदल गया। शाम को थोड़ी ठंडी हवा चलने से लोगों को राहत मिली। तीन-चार दिन में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...