गंगापार, अप्रैल 19 -- अप्रैल ने इस बार झुलसा दिया। तापमान में उछाल के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है। बीते सालों की तुलना में इस साल अप्रैल का महीना अधिक तप रहा है। मौसम विभाग अनुसार अगले दो से तीन दिन के अंतराल में तापमान में और उछाल होगा। शनिवार को अधिकतम तापमान तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गर्मी बढ़ने के कारण दोपहर 12 बजे बाजार में भी खरीदारी कम हो जा रही है जबकि अब देर रात तक बाजार गुलजार रह रहे हैं। डायटीशियन डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि गर्मी में सेहत के साथ खान पान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। खाने में तरल पदार्थ के साथ ही मौसमी फल तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी का सेवन करें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। ताजा और घर का बना हुआ हल्का भोजन लें। बाहरी खाद्य पदार...