टिहरी, मई 19 -- टिहरी गढ़वाल दुग्ध उत्पादक संघ के नवनियुक्त प्रशासक सुशील रावत ने कहा कि आंचल डेयरी दुग्ध संघ का दुग्ध उपार्जन बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। वर्तमान में संघ प्रतिदिन महज 500 लीटर दूध का उपार्जन कर रहा है। अगले तीन माह में इसे बढ़ाकर 5000 लीटर तक करने की योजना है। सोमवार को आंचल डेयरी कार्यालय में पत्रकारों से दुग्ध संघ प्रशासक सुशील रावत ने कहा कि गाय गंगा डेयरी परियोजना के तहत जिले में 60 ग्रामीण काश्तकारों को पांच-पांच गायों के लिए सब्सिडी दी गई है। योजना के तहत चंबा ब्लॉक के दिखोलगांव और थौलधार ब्लॉक के अलेरू में छह-छह महिला किसानों का चयन किया गया है। इसमें सरकार गाय क्रय करने के लिए 75 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। शेष 25 प्रतिशत धनराशि जिला सहकारी बैंकों से ऋण के रूप में दी जाएगी। एक काश्तकार को पांच गायें उपलब्...