नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली में यातायात पुलिस ने बुधवार को एक ट्रैफिक एडवायजरी जारी करते हुए बताया कि निर्माण कार्य के चलते पालम रेलवे क्रॉसिंग को अगले तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया है, इसके साथ ही पुलिस ने इस वजह से यहां आसपास के इलाकों में लगने वाले जाम को लेकर भी लोगों को सचेत किया है। एडवायजरी में कहा गया है कि 3 नवंबर को लागू किए गए ट्रैफिक प्रतिबंध अगले तीन महीनों तक लागू रहेंगे और आने-जाने वालों से रिक्वेस्ट है कि वे अपनी यात्रा उसी हिसाब से प्लान करें। इस बारे में जारी एडवायजरी में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया कि इन तीन महीनों के दौरान इस हिस्से के आसपास ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक रहेगी, साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों को आसान सफर के लिए दूसरे रास्ते अपनाने की सलाह भी दी। इस एडवाइजरी के अनुसार, द्वारका से दिल्ली कैंटोनमेंट और...