अमरोहा, दिसम्बर 19 -- अमरोहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक घना जिले में घना कोहरा छाने के साथ ही शीतलहर जारी रहने की चेतावनी जारी की है। सर्दी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन स्तर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक वाहन चालते समय या किसी परिवहन माध्यम से बाहर निकलते समय विशेष सावधानी बरतें। वाहन चालते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें। सर्दी से बचाव के लिए गर्म व ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनें। बाहरी गतिविधियों से बचें या सीमित करें। जब तक आपातकालीन स्थिति न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढक कर रखें। सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढकें। शरीर की अधिकांश गर्मी इन्ही अंगों से निकलती है। भारी कपड़े की एक परत के बजाए ढीले, हल्के वजन वाले गर्म व ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनें। हीटर का इस्तेमाल करते समय...