खगडि़या, नवम्बर 24 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। दिन ब दिन मौसम सर्द होते जा रहा है। खासकर सुबह व शाम में तो लोगों को बिना गर्म कपड़े के समय गुजरना मुश्किल हो जाता है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम और भी सर्द होने के आसार हैं। हालांकि मौसम का पुर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक सुबह में पूरी तरह से धुंध छाया रहेगा। वहीं सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 65 से 70 प्रतिशत रहने की संभावना है। वहीं औसतन हवा पांच से आठ किमी की रफ्तार से चलेगी। इधर मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दिन ब दिन ठंड का असर बढ़ेगा। इसलिए लोगों को पूरी तरह से ठंड से स्वयं को बचाव करने की भी अपील की है। रविवार को दिन में तेज धूप के कारण जहां गर्मी का असर दिख रहा तो हल्की हवा भी लोगों को ठंडक प्रदान कर रही थी। दिन के तीन बजे के बाद लोग...