खगडि़या, अप्रैल 10 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसे रहने की संभावना बनी है। 10 से 12 अप्रैल तक तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की प्रबल संभावना है। साथ ही बिजली गिरने की भी स्थिति जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 13 अप्रैल तक की जारी पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल रहने की स्थिति जताई है। साथ ही इस अवधि में हल्की वर्षा भी हो सकती है। पूर्वानुमान अवधि में तराई और मैदानी भागों में बिजली गिरने, तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चल सकती है। अगले दो दिनों तक पछुआ हवा इसके बाद पुरबा हवा की संभावना बनी है। आगामी 13 अप्रैल तक तापमान में गिरावट रह सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की सम्भावना है। वहीं...