हापुड़, मई 25 -- हापुड़ में एक बेरहम बाप ने अपनी साली के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी को शादी के बहाने 50 हजार रुपये में बेच दिया। नाबालिग बच्ची का पिता 50 साल के अधेड़ के साथ उसकी शादी करा रहा था लेकिन उसी वक्त पड़ोस की एक महिला ने मौके पर पहुंची और चुपके से पीट कर घायल हो चुकी बेबस बेटी को बाल कल्याण समिति ले आई। बाल कल्याण समिति में बेटी ने अपनी दास्तां रोते हुए सुनाई। घटनाक्रम शनिवार की दोपहर 12 बजे का है जबकि मोदीनगर रोड स्थित बाल कल्याण समिति में न्याय के लिए एक 16 साल की बेटी घायलावस्था में पहुंची। वह बेटी किसी एक महिला के साथ थी, जो उसकी मां नहीं थी। उसने रोते हुए बताया कि उसकी मौसी तथा पापा ने उसको एक 50 साल के आदमी को 50 हजार रुपये में बेच दिया है। उसके हाथमें चोट थी, जिसको उसने बताया कि आदमी के साथ जाने का विरोध किया तो उसने मार...