संवाददाता, अगस्त 6 -- यूपी के रामपुर में एक युवक ने अपनी चाची के प्यार में अपनी जान दे दी। प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। युवक का अपनी चाची के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था जबकि परिवार के लोग इस प्यार के खिलाफ थे। परिजनों से खफा युवक ने सोमवार देर रात जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के शादी नगर हजीरा गांव का है। गांव निवासी पेशे से मजदूर विजयपाल (26) का अपनी चाची के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला चार बच्चों की मां है। बताते हैं कि एक दिन पूर्व युवक अपनी चाची को घुमाने के लिए बाजपुर ले गया था। बाजपुर से शाम को वापस आए तो घर में हंगामा हो गया। चाची को चाचा ने खूब सुनाई जबकि युवक को उसके घर वालों ने बुरा भला कहा...