साहिबगंज, मई 29 -- साहिबगंज। साहिबगंज जिला में अगले चार दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। कभी धूप तो कभी आसमान में बादल छाने के बाद बूंदाबादी होगी। इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है। गुरुवार की सुबह से धूप निकलने के बाद दोपहर से मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास कुछ देर तक झमाझम बारिश हुई। देरशाम तक मौसम खराब बना था। उधर, मौसम विभाग ने ठनका गिरने की संभावना जताते हुए 30 मई से एक जून के लिए येला अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक 31 मई व एक जून को 26 से 50 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है। दो व तीन जून को 25 फीसदी से कम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में कोई खास फर्क नहीं आएगा। अधिकतम तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...