मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विभाग ने मंगलवार की शाम अगले चार दिनों का पूर्वानुमान जारी किया। इसके अनुसार फिलहाल बारिश की संभावना कम है। इस दौरान आसमान में हल्के से लेकर मध्यम दर्जे के बादल छाए रह सकते हैं। इसके असर से एक दो जगहों पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश के आसार हैं। जिले में दक्षिण-पश्चिम हिस्सों के प्रखंडों में इसकी संभावना अधिक है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बननेवाला दक्षिण-पश्चिम मामसून की धाराएं कमजोर हो गई हैं। इस कारण मानसूनी टर्फ उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों से हटता जा रहा है। नतीजतन बारिश की मात्रा भी कम होती जा रही है। बताया कि अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में एक से डेढ़ डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। न्यूनतम ...