नई दिल्ली, मई 23 -- यूपी में लगातार मौसम कहर ढा रहा है। इस बीच अगले चार घंटे में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई स्थानों पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की रात दस बजे के पूर्वी यूपी के वाराणसी और आसपास के जिलों में मौसम में तेज परिवर्तन हो सकता है। अलर्ट के अनुसार चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, भदोही में बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और अचानक तेज हवा और 40 से 60 किलोमीटर की गति से आंधी चलने की आशंका है। इस दौरान बारिश की भी संभावना जताई गई है। इससे पहले गुरुवार को भी मौसम ने यूपी में तबाही मचाई थी। तूफान-बारिश और आकाशीय बिजली से 24 घंटे में 54 लोगों की मौत हो गई थी। मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्व...