प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कुम्भ 2031 को ध्यान में रखते हुए छिवकी रेलवे स्टेशन को बड़े स्तर पर विकसित करने की योजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है। इस बार महाकुम्भ पर छिवकी स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी, जिससे रेलवे को बड़ा सबक मिला है। अब रेलवे ने इसे प्रयागराज का टर्मिनल बनाने का खाका तैयार कर लिया है। रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। छिवकी स्टेशन को टर्मिनल बनाए जाने के बाद मुंबई की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनें यहीं से शुरू होंगी। साथ ही प्रयागराज से मुंबई के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसलिए इसका विस्तार किया जा रहा है। छिवकी स्टेशन पर छह प्लेटफार्म हैं। इन्हें बढ़ाकर आठ करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। दो प्लेटफार्म के निर्माण का प्रस्ताव पहले ही मंजूर हो चु...