बांका, जून 18 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के सम्राट अशोक भवन में मंगलवार को एरिस्टो फर्मास्युटिकल कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा एवं बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के अभिनंदन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि वह सीएसआर फंड से अमरपुर क्षेत्र में विकास की गति को तेज करेंगे। शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए चिन्हित जगहों पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा गलियों में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। साथ ही पहली बार में कम से कम एक दर्जन जगहों पर कम्यूनिटी सेंटर बनाए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा सीएसआर फंड से अमरपुर को फिलहाल दो एंबुलेंस दिए जाएंगे जिससे दूरदराज क्षेत्र...