कोटा, सितम्बर 2 -- आने वाले कुछ दिनों तक कोटा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। उत्तर रेलवे ने इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों तक जानकारी पहुंचाई है। इसकी वजह बताते हुए उत्तर रेलवे ने कहा कि जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर-पंजाब रेलखंड में डाउन लाइन पर चल रहे काम की वजह से यातायात निलंबित है, ऐसे में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली यात्री गाड़ियों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कोटा होकर गुजरने वाली और कोटा से रवाना होने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचाई है।ये 10 ट्रेन रहेंगी निरस्त-गाड़ी संख्या 20985 कोटा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस, दिनांक 03.09.25 से 24.09.25 तक (कुल 4 ट्रि...